UP Police Constable Exam 2024 Cancel: दोस्तों UP Police Constable Exam 2024 अब CM Yogi के द्वारा रद्द कर दिया गया है और UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा अब 6 महीने के अंदर फिर से बोर्ड द्वारा कराई जायेगी, 24 तारीख को CM योगी ने X Social Media Site पर एक Tweet किया जिसमे UP Police Constable Exam 2024 को निरस्त करने की बात कही गयी और ये परीक्षा 6 महीने के अंदर फिर से UP Police के द्वारा कराई जाएगी। UP Police Constable Exam 2024 Cancel
UP Police Constable Exam Cancel: Overview
Organization Board | Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board |
State | Uttar Pradesh |
Article Name | UP Police Constable Exam Cancel |
Article Category | Latest Update |
Total Vacancies | 60,244+ |
Exam Date | 17 and 18 February, 2024 |
Official Website | https://uppbpb.gov.in/ |
UP Police Constable Exam 2024 Cancel
UP Police Constable Paper Leak News
दोस्तों इसी फरवरी महीने में 17 और 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा UP Police Constable Exam 2024 को कराया गया, जो कि 60,244 रिक्त पदों पर कराया गया था, जिन जिन लोगो ने इसके लिए आवेदन किया था उन्होंने इस परीक्षा को दिया था, और इस परीक्षा में कम से कम 48 लाख लोगो ने हिस्सा लिया था।
इसी परीक्षा की 17 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में पता चला की इस परीक्षा के कुछ पेपर्स टेलीग्राम और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुलेआम शेयर हो रहे हैं मतलब UP Police Constable Exam Paper leak हो गया है।
UP Police Recruitement Board का कहना था कि कुछ लोग टेलीग्राम पर पेपर लीक का भ्रम फैला रहे हैं, UP Police के द्वारा इसकी जांच की गयी और बहुत से लोगो को गिरफ्तार भी किया गया, और कहा की अगर जांच सही निकलती है तो पेपर दुबारा होंगे।
UP Police Constable Exam Cancelled 2024
दोस्तों पेपर लीक का जैसे ही अभ्यर्थियों को पता चला तो सभी में आक्रोश था, सभी सरकार से बहुत गुस्सा थे जगह जगह विद्यार्थियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किये जा रहे थे सरकार पर सवाल उठाये जा रहे थे, कई लोगो का तो ये कहना था की पेपर हॉल में जाने से पहले ही पेपर उनके Whatsapp और Telegram पर मिल रहे थे, सभी अभ्यर्थियों ने सरकार से इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी।
इस UP Police Constable Exam Paper Leak की जांच करने के लिए एक कमिटी बनायीं गयी थी जिसने जांच की और जांच के बाद पाया की पेपर लीक हुए हैं, तो अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 24 फरवरी 2024 को एक Tweet आता है जिसमे लिखा है कि UP Police Constable 2024 की परीक्षा को UP Police के द्वारा निरस्त कर दिया गया है और इसका UP Police Constable Re-Exam फिर से एग्जाम कराया जायेगा जो कि 6 महीने के अंदर कराया जायेगा।
UP Police Constable Re-Exam Date 2024
UP Police Constable Exam 2024 को निरस्त कर दिया गया है और उत्तर प्रदेश सिपाही भारती परीक्षा को दुबारा कराया जायेगा इस परीक्षा को 6 महीने के अंदर फिर से कराया जायेगा ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा एक Tweet करके कहा गया है।
और जो भी विद्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उनका उनके लिए फ्री ट्रेवल की व्यवस्था की जाएगी मतलब जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए जायेंगे उनके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा फ्री आवागमन की व्यवस्था की जाएगी। UP Police Constable Exam 2024 Cancel
UP Police Constable 2024 Important Link
Official Website | Click Here |
Homepage | Click Here |